नालागढ़ के सरसा पुल पर चलती कार में भड़की आग, जलकर राख दमकल विभाग की टीम पहुंची मौके पर
नालागढ़-रोपड़ सड़क पर सरसा नदी पर बने पुल के पास एक गाड़ी में आग लग गई। यह घटना बुधवार दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास हुई। जानकारी के अनुसार कार रोपड़ से नालागढ़ की तरफ जा रही थी लेकिन सरसा नदी पर बने पुल के पास गाड़ी से धुआं उठने लगा। चालक के कार को रोककर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। देखते ही देखते गाड़ी से आग की लपटें उठने लगीं और गाड़ी जलकर राख हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 15:53 IST
नालागढ़ के सरसा पुल पर चलती कार में भड़की आग, जलकर राख दमकल विभाग की टीम पहुंची मौके पर #SubahSamachar