भिवानी: सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना

रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने मंगलवार को भिवानी के चांग गांव में पूर्व विधायक शशि परमार के बड़े भाई राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने हरियाणा में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, चुनावी अनियमितताओं और प्रस्तावित संवैधानिक संशोधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला। कानून-व्यवस्था पर सवाल दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा में बढ़ते अपराधों पर चिंता जताते हुए कहा कि कांग्रेस शासनकाल में जनता निश्चिंत थी, जबकि वर्तमान भाजपा सरकार में गुंडे और अपराधी बेखौफ हो गए हैं। उन्होंने फिरौती, हत्या और अन्य अपराधों में वृद्धि का आरोप लगाते हुए कहा हरियाणा अब अपराध का गढ़ बन चुका है, जहां गैंग्स के बीच फिरौती की होड़ लगी है। मनीषा हत्याकांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में जोरदार तरीके से उठा, जिससे सरकार की नाकामी उजागर हुई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी: सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना #SubahSamachar