झांसी में नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा से जगह-जगह भव्य स्वागत
गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर झोकन बाग गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकाली गई l यात्रा में गतका पार्टी हैरतअंगेज करतब दिखा दिखाए l लोगों ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया l झोकनबाग, इलाइट चौराहा से होते हुए चित्रा चौराहा, सीपरी बाजार से भ्रमण करते हुए सीपरी गुरुद्वारा पर संपन्न हुए l लुधियाना की गतका पार्टी ने जगह- जगह हैरतअंगेज शानदार प्रदर्शन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:08 IST
झांसी में नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा से जगह-जगह भव्य स्वागत #SubahSamachar
