नौगढ़ बी ने टीम ए को 71 रनों से हराया, श्रेयांस मैन ऑफ द मैच चुने गए

जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को नौगढ़ ए व बी के बीच एक दिवसीय क्रिकेट खेला गया। इसमें बी ने ए को 71 रनाें से हराया। बी के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए श्रेयांस जायसवाल ने 56 रनों की पारी खेली। इससे इसे मैन ऑफ द मैच दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नौगढ़ बी ने टीम ए को 71 रनों से हराया, श्रेयांस मैन ऑफ द मैच चुने गए #SubahSamachar