नाहन: अक्षरधाम स्कूल मोगीनंद में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

अक्षरधाम पब्लिक स्कूल मोगीनंद में शनिवार को वार्षिक समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। समारोह में उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डाॅ. हिमेंद्र चंद बाली ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। वहीं मोगीनंद स्कूल की प्रधानाचार्या शिवा खन्ना, सैनवाला स्कूल के प्रधानाचार्य आयूब खान, बिक्रमबाग स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश कुमार व सुरला स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव सैनी बतौर वशिष्ठ अतिथि उपस्थित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सैनी ने मुख्यअतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। समारोह में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार कीसांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं जिसमें सरस्वती वंदना, पारंपरिक लोकनृत्य, नाटक, देशभक्ति गीत व कविता विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। छात्रों ने ऑपरेशन सिंदूर, शिक्षा का महत्व व वृद्धावस्था नाटक का मंचन बहुत ही सुंदर ढंग से किया गया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य राजेश सैनी ने सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नाहन: अक्षरधाम स्कूल मोगीनंद में मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित #SubahSamachar