अल्मोड़ा में 28 अगस्त से तीन सितंबर तक होगा नंदा देवी मेला

अल्मोड़ा की सांस्कृतिक विरासत और आस्था का प्रतीक नंदा देवी मेला इस वर्ष 28 अगस्त से तीन सितंबर तक ऐतिहासिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियों को लेकर नंदा देवी मंदिर प्रांगण में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम के पार्षदों, व्यापार मंडल, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने भाग लिया। रविवार को बैठक की अध्यक्षता करते हुए मनोज वर्मा ने कहा कि नंदा देवी मेला 209 वर्षों की परंपरा को संजोए हुए है। उन्होंने लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेले के समय विस्तार की मांग की है। इसके तहत एडम्स इंटर कॉलेज और मल्ला महल परिसर में भी कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। मेयर अजय वर्मा ने आश्वासन दिया कि नगर निगम पहली बार इस मेले के आयोजन में पूर्ण रूप से भागीदारी करेगा। उन्होंने सभी पार्षदों से अपील की कि वे अपने-अपने वार्डों से अधिक से अधिक जनता को जोड़ें। मेयर ने बताया कि मुख्यमंत्री से भी सहयोग की बात की जा रही है, ताकि इस मेले को राज्य स्तरीय पहचान और समर्थन मिल सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 12:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


अल्मोड़ा में 28 अगस्त से तीन सितंबर तक होगा नंदा देवी मेला #SubahSamachar