नारनौल राजकीय महाविद्यालय में युवाओं के स्वास्थ्य की चुनौतियां और आधुनिक जीवनशैली पर संगोष्ठी का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय नारनौल में युवाओं के स्वास्थ्य की चुनौतियां और आधुनिक जीवनशैली विषय पर प्रेरणादायक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी कार्यकारी प्राचार्य डॉ. हवा सिंह की अध्यक्षता में हुई। महाविद्यालय प्रेस प्रवक्ता और यूथ रेडक्रॉस अधिकारी प्रोफेसर डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय यूथ रेडक्रॉस के सानिध्य में युवाओं के स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आरोग्य भारती के स्वच्छ जीवन शैली ब्रोसर का प्रमोशन किया गया और उचित आहार और नशामुक्ति जागरूकता शपथ दिलवाई। इस संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता आरोग्य भारती के प्रांत सचिव योगी डॉ. यशपाल आर्य और जिला महेंद्रगढ़ के सचिव योगाचार्य डॉ. नितिन कुमार रहे। डॉ. यशपाल आर्य ने बताया कि आज संसार में लगातार रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अधिकतर रोगों की जड़ आधुनिक जीवनशैली है। उन्होंने आधुनिकता की भागदौड़ में होने वाले रोगों की जानकारी दी। जैसे माइग्रेन, सर्वाइकल, अनिद्रा, याददाश्त, भूलने की आदत बढ़ना, मन की चंचलता बढ़ना, ज्यादा उग्र रहना या भयभीत रहना आदि और उनसे बचने के लिए सचेत किया। महाविद्यालय कुलसचिव डॉ. सत्य पाल सुलोदिया बताया कि रसोई घर में डस्टबिन और सिंक को स्वच्छ रखे तथा स्वच्छ जल का सेवन करे। घर के परिवेश में औषधीय पौधे लगाने चाहिए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. धीरज, डॉ. ध्वनित, डॉ. कपिलदेव और हैप्पी कुमार, मनजीत सिंह, प्रिंस कुमार ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नारनौल राजकीय महाविद्यालय में युवाओं के स्वास्थ्य की चुनौतियां और आधुनिक जीवनशैली पर संगोष्ठी का आयोजन #SubahSamachar