VIDEO : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने संभल का किया दाैरा, कहा- केंद्र को देंगे रिपोर्ट

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल की जांच के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा संभल पहुंचे। उन्होंने बवाल वाले इलाके का दौरा किया है। साथ ही जामा मस्जिद परिसर में पहुंचकर जामा मस्जिद कमेटी से भी जानकारी ली। इस दौरान अधिकारियों से भी घटना को लेकर जानकारी की। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने भी मुलाकात कर घटना से अवगत कराया। अध्यक्ष ने कहा कि वह शांति बहाली के लिए पहुंचे हैं। हालांकि यह सांप्रदायिक विवाद नहीं था। बवाल के बाद जो अशांति फैली है वह खत्म हो और सभी सामुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 18:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष ने संभल का किया दाैरा, कहा- केंद्र को देंगे रिपोर्ट #SubahSamachar