अमृतसर में निहंग जत्थेबंदियों ने घुड़सवारी पर दिखाए करतब
अमृतसर में निहंग जत्थेबंदियों ने बंदी छोड़ दिवस के एक दिन बाद घुड़सवारी पर अपने करतब दिखाए। बंदी छोड़ दिवस एक सिख त्योहार है, जो मुगल साम्राज्य की कैद से ग्वालियर किले से छठे सिख गुरु, गुरु हरगोबिंद जी की रिहाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:34 IST
अमृतसर में निहंग जत्थेबंदियों ने घुड़सवारी पर दिखाए करतब #SubahSamachar
