निक्की हत्याकांड: मृतका के परिजनों से मिलीं यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला

ग्रेटर नोएडा में हुए निक्की हत्याकांड में यूपी महिला आयोग की एंट्री हो गई है। निक्की के परिजनों से यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला भी पहुंची हैं। वहीं निक्की हत्याकांड में एक और खुलासा हुआ है। सिरसा गांव में ब्यूटी पार्लर की दुकान पर पार्लर का काम कराने आई पास के गांव की महिला के सामने विपिन ने निक्की व कंचन की पिटाई की थी। बाद में आरोपी विपिन और उसके पिता ने पंचायत में माफी मांगी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


निक्की हत्याकांड: मृतका के परिजनों से मिलीं यूपी महिला आयोग की सदस्य मीनाक्षी भराला #SubahSamachar