Noida: सेक्टर 71 में समस्याओं का अंबार, नोएडा प्राधिकरण और पुलिस बनी अनजान

नोएडा सेक्टर-71 में नालों की सफाई न होने से जरा-सी बारिश में जलभराव हो जाता है। अवैध रूप से कूड़ा डाला जा हा है जिसकी बदबू परेशान कर रही है। निवार लगने वाले मार्केट से चोरी और नैचिंग बढ़ गई। यह बात सेक्टर निवासियों ने अमर जाला संवाद मे कही। उन्होंने बताया कि सफाई न होने से नक्सर सीवर ओवरफ्लो रहता है। ससे बारिश में जलभराव हो जाता है। सेक्टर में अंडरग्राउंड डाली जा रही केबल का काम अधूरा पड़ा है। कम प्रेशर में पानी आ रहा है। लोगों ने कहा कि इस अधिकारियों को ध्यान देना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 15:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Noida: सेक्टर 71 में समस्याओं का अंबार, नोएडा प्राधिकरण और पुलिस बनी अनजान #SubahSamachar