महेंद्रगढ़: पुलिस पहरे में हुई सैनी सभा की नामांकन प्रक्रिया, सभा का ताला नहीं खुला तो सड़क पर लगाया गया पंडाल
महेंद्रगढ़ में सैनी क्षेत्रीय सभा के चुनावों के लिए बुधवार को नामांकन प्रक्रिया पुलिस पहरे में पूरी हुई। नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए हथियारबंद कमांडो तैनात कर व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी। सभा भवन का ताला बंद होने के कारण प्रशासक को सड़क पर ही पंडाल लगाकर उम्मीदवारों से आवेदन लेने पड़े। सैनी क्षत्रिय सभा के लिए जिला रजिस्ट्रार द्वारा नियुक्त प्रशासक सह निर्वाचन अधिकारी डॉ. योगेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 23 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम जारी किया गया था और इसकी प्रति ईमेल के माध्यम से भी भेजी जा चुकी थी। 24 अगस्त को जब वह सहायक निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार अधिवक्ता के साथ सभा कार्यालय पहुंचे तो कार्यालय बंद पाया गया और कुछ शरारती तत्वों ने चुनाव कार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। इस संबंध में उन्होंने 25 अगस्त को पुलिस अधीक्षक नारनौल को लिखित शिकायत भी दी थी। सुरक्षा के मद्देनजर मंगलवार को नामांकन पुलिस थाने में ही लिए गए थे। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अब वीरवार को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 29 अगस्त को नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया पूरी होगी। सात सितंबर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान संपन्न होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:44 IST
महेंद्रगढ़: पुलिस पहरे में हुई सैनी सभा की नामांकन प्रक्रिया, सभा का ताला नहीं खुला तो सड़क पर लगाया गया पंडाल #SubahSamachar