दिल्ली: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, एक पाबंद

उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरे आरोपी को पाबंद किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लक्ष्मी नगर निवासी अमूल्य शर्मा और गरवित शर्मा के रूप में हुई है। अमूल्य शर्मा लगभग 50 म्यूल खातों का ऑपरेटर और सप्लायर पाया गया है, ज्यादातर बैंक खाते पैन इंडिया साइबर फ्रॉड मामलों में शामिल पाया गया है। आरोपियों ने एक महिला से 3.38 लाख रुपये की ठगी की थी। इनके कब्जे से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


दिल्ली: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाज गिरफ्तार, एक पाबंद #SubahSamachar