Meerut: अब हापुड़ रोड पर चौराहे से 500 मीटर पहले ही रुक जाएंगे ई-रिक्शा और ऑटो, ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी
मेरठ। शहर को जाम मुक्त कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस लगातार अभियान चला रही है। लेकिन ई-रिक्शाओं की बढ़ती संख्या शहर को जाम मुक्त करने में अवरोध पैदा कर रही है, जिसके चलते अब ट्रैफिक पुलिस ने सख्ती अपनानी शुरू कर दी है। हापुड़ अड्डे पर लगने वाले जाम को देखते हुए अब ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ रोड पर चौराहे से 500 मीटर की दूरी पर ई-रिक्शा रोकने का प्लान तैयार कर लिया है। यानि अब ई-रिक्शा शंभू दास गेट के सामने गोला कुंआ से आगे नहीं जा पाएंगी। यात्रियों को यहां से पैदल ही हापुड़ अड्डा चौराहे तक जाना होगा और चौराहे से शंभु दास गेट तक पैदल आना होगा। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा और ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही ने वाहनों की चेकिंग भी की। शुक्रवार को यह अभियान हापुड़ रोड के अलावा फुटबॉल चौक और बागपत रोड पर भी चलाया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 29, 2025, 19:59 IST
Meerut: अब हापुड़ रोड पर चौराहे से 500 मीटर पहले ही रुक जाएंगे ई-रिक्शा और ऑटो, ट्रैफिक पुलिस का अभियान जारी #SubahSamachar