Pilibhit News: बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर, ट्रैक्टर बंद होने पर कीचड़ से होकर निकले
पीलीभीत के पूरनपुर क्षेत्र में शारदा नदी किनारे गांव हजारा, शास्त्री नगर, खिरकिया बरगदिया के समीप मंगलवार को भी कटान मंगलवार जारी रहा। तहसीलदार हबीबउर रहमान अंसारी ने बाढ़ खंड के एई, जेई आदि के साथ शारदा नदी पार गांव भरतपुर, शास्त्रीनगर, अशोक नगर, सिद्धनगर पहुंचकर निरीक्षण किया। नदी किनारे निरीक्षण करने पहुंचे अफसरों को चार से पांच फुट जलभराव होने पर ट्रैक्टर-ट्राली का सहारा लेना पड़ा। मगर जलभराव अधिक होने पर अफसर नदी किनारे तक नहीं पहुंच सके। बाढ़ खंड की टीम ने ड्रोन उड़ाकर स्थिति को देखा। ट्रैक्टर बंद हो जाने पर अफसरों को पानी और कीचड़ में घुसकर निकलना पड़ा। तहसीलदार ने बताया कि आबादी में जलभराव नहीं है। मगर सुतिया नाले में शारदा का पानी गिरने से नदी किनारे के खेतों, रास्तों पर पांच फिट तक पानी का बहाव हो रहा है। इससे किसान खेतों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। अधिक पानी होने पर तत्काल बचाव कार्य तो नहीं हो सकता। मगर बाढ़ खंड के अफसरों ने ड्रोन से स्थिति को देखा है। शीघ्र ही बचाव कार्य शुरू कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानों को लाइफ जाकेट और ट्यूब दिए गए हैं। ताकि नदी किनारे जाने वाले किसान सुरक्षित रहे। इसके साथ ही आवागमन को नाव का संचालन शुरू कराया गया है। तहसीलदार ने बताया कि नदी कटान भी कर रही है। सर्वे कराकर नियमानुसार मुआवजा दिलाया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:30 IST
Pilibhit News: बाढ़ प्रभावित इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे अफसर, ट्रैक्टर बंद होने पर कीचड़ से होकर निकले #SubahSamachar