राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कानपुर समेत 13 जिलों के 39 बुनकरों को किया गया सम्मानित

प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि हथकरघा हमारी सांस्कृतिक धरोहर के साथ-साथ लाखों परिवारों की आजीविका का आधार है। प्रदेश सरकार बुनकरों के हितों की रक्षा और हथकरघा उद्योग के संवर्धन के लिए लगातार कार्य कर रही है। बुनकरों के उत्पाद निर्यात हो रहे हैं। ये बातें कैबिनेट मंत्री ने गुरूवार को मर्चेंट चेंबर हॉल में आयोजित 11वें राष्ट्रीय हथकरघा दिवस दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। इस दौरान उन्होंने कानपुर समेत 13 जिलों के 39 बुनकरों को संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार से सम्मानित किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर कानपुर समेत 13 जिलों के 39 बुनकरों को किया गया सम्मानित #SubahSamachar