VIDEO : थाने में खड़े वाहन सस्ते में खरीदने का माैका, यहां होगी नीलामी

मथुरा के थाना जमुनापार और महावन थाने में खड़े वाहनों की रविवार को नीलामी होगी। सभी वाहनों पर चल रहे मुकदमे के निस्तारण के बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस नीलामी की प्रक्रिया को अंजाम देगी। डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जमुनापार और महावन थाने में खड़े 107 माल मुकदमाती, 18 वाहन एमवी एक्ट और 5 लावारिस वाहन समेत 103 वाहनों की नीलामी होगी। वाहनों की नीलामी जिलाधिकारी मथुरा और उप जिलाधिकारी महावन की अध्यक्षता में बनी कमेटी के समक्ष होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 18:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


थाने में खड़े वाहन सस्ते में खरीदने का माैका, यहां होगी नीलामी #SubahSamachar