नोएडा के निजी अस्पातल में ऑक्सीजन लाइन फटने के चलते सप्लाई रुकी, मची अफरा-तफरी

नोएडा के सेक्टर 66 स्थित निजी अस्पताल में दोपहर करीब 12 बजे के आसपास अचानक ऑक्सीजन पाइप फटने से अफरा-तफरी मच गई। लाइन फटने से हुई तेज आवाज और धुआं होने से सभी मरीज बाहर की ओर भागने लगे। वहीं, दूसरी ओर लाइन फटने से गंभीर मरीजों को दी जा रही ऑक्सीजन सप्लाई भी बाधित हो गई, इससे कुछ देर के लिए मरीजों को ऑक्सीजन न मिलने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, इस मामले को लेकर मौके पर फेस 3 थाने की पुलिस पहुंची। अस्पताल प्रबंधन ने मौके पर आइसीयू में भर्ती मरीजों को पास के अस्पताल में एंबुलेंस के सहारे शिफ्ट किया गया। आनन-फानन पांच मरीजों को शिफ्ट किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


नोएडा के निजी अस्पातल में ऑक्सीजन लाइन फटने के चलते सप्लाई रुकी, मची अफरा-तफरी #SubahSamachar