सवारी भरे ऑटो पर गिरी पीपल की डाल, हादसे की वीडियो

सैयदराजा क्षेत्र में जेठमलपुर गांव के समीप रविवार की दोपहर में सवारी लेकर आ रहे ऑटो पर पीपल की मोटी डाल गिर पड़ी। डाल गिरने से ऑटो चालक सहित ऑटो में सवार पांच लोगों जख्मी हो गए। सभी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां चिकित्सकों ने ऑटो चालक की हालत गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सवारी भरे ऑटो पर गिरी पीपल की डाल, हादसे की वीडियो #SubahSamachar