सोलन शहर में तीन दिन बाद धूप खिलने से लोगों को मिली राहत
लगातार तीन दिनों तक बारिश के बाद बुधवार को फिर से धूप खिली है। हालांकि, बीच-बीच में बादलों की आंख मिचौली जारी है। धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। इससे शहर के मालरोड पर भी चहल-पहल बढ़ गई है। बीते तीन दिनों से बारिश ने जिलेभर में भारी नुकसान पहुंचाया है। इससे जहां जिलेभर में 50 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई थीं, वहीं कई जगह पर दुकानों, घरों और स्कूलों में दरारें आ गई हैं। इसके अलावा फोरलेन पर भी जगह-जगह पत्थर गिरते रहे। वहीं इससे किसानों की फसलें भी लगातार खराब होती जा रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 12:00 IST
सोलन शहर में तीन दिन बाद धूप खिलने से लोगों को मिली राहत #SubahSamachar