VIDEO: कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
नोएडा सेक्टर-21 ए स्थित नोएडा स्टेडियम में चल रहे 25वें कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इस मौके पर समिति के यू.के. भारद्वाज, रवींद्र सिंह, एम.एल. शर्मा व अन्य पदाधिकारी आयोजन में सक्रिय रहे। इस अवसर पर सुबह आठ बजे से शुरू हुए मुकाबलों में पहला मैच नोएडा वॉरियर्स बनाम जीएनसीसी के बीच खेला गया। इसमें नोएडा वॉरियर्स ने जीएनसीसी को 5 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएनसीसी ने 15 ओवर में छह विकेट खोकर 118 रन बनाए। नोएडा वॉरियर्स ने 14.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 120 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। हर्ष ने नाबाद 35 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। युवेश (जीएनसीसी) को फाइटर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 12, 2025, 08:34 IST
VIDEO: कैप्टन शशिकांत शर्मा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट, रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम #SubahSamachar
