राजकीय महाविद्यालय ऊना में कबड्डी, रस्साकशी और खो-खो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
मेजर ध्यानचंद फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय ऊना में खेल भी, पढ़ाई भी थीम पर खेल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तीन मुख्य खेलों-कबड्डी (पुरुष एवं महिला वर्ग), रस्साकशी (पुरुष एवं महिला वर्ग) तथा खो-खो (पुरुष एवं महिला वर्ग) आयोजित किए गए, जिनमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी विद्यार्थियों द्वारा फिट इंडिया प्रतिज्ञा लेने से हुई। महाविद्यालय की प्राचार्य ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वे मोबाइल फोन पर समय व्यर्थ करने की बजाय अधिक से अधिक समय आउटडोर खेलों में लगाएं। इस अवसर पर एनसीसी और एनएसएस इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया गया। एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और आयोजन को सफल बनाया। सभी स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 30, 2025, 15:52 IST
राजकीय महाविद्यालय ऊना में कबड्डी, रस्साकशी और खो-खो में खिलाड़ियों ने दिखाया दम #SubahSamachar