जौनपुर में तीन हेरोइन तस्करों को पुलिस ने दबोचा, VIDEO
जौनपुर में तीन अंतर्जनपदीय हेरोइन तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के पास से 400 ग्राम नशीला पाउडर (हेरोइन) बरामद की गई है। इसकी अर्न्तराष्ट्रीय कीमत करीब 80 लाख रुपये आंकी गई है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वह जनपद गाजीपुर से यह नशीला पाउडर खरीदकर लाते हैं। खरीदे गए दाम से उंची दाम पर बेचते हैं और उस पैसे से अपना घर गृहस्थी चलाते हैं। मंगलवार को भी नशीला पाउडर हेरोइन लेकर गाजीपुर से जौनपुर जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों ने कहा कि जौनपुर में भी कुछ खास व्यक्तियों को हेरोइन की सप्लाई देते हैं। माफी मांगते हुए कहा कि साहब हम लोगों को माफ कर दीजिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 08:09 IST
जौनपुर में तीन हेरोइन तस्करों को पुलिस ने दबोचा, VIDEO #SubahSamachar
