Noida: वाहन चोरों से पुलिस की मुठभेड़, जानें क्या बोले एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला
नोएडा थाना सेक्टर 24 में चेकिंग के दौरान पुलिस की वाहन चोरों से मुठभेड़ हो गई। एनटीपीसी की तरफ से एक ट्रेक्टर पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, ट्रेक्टर सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम को चेकिंग करता देख ट्रेक्टर को अचानक से मोड़कर सर्विस रोड पर भगाने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रेक्टर सवार बदमाशों ने अपना ट्रेक्टर सेक्टर-54 के जंगल की तरफ छोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम से घिरता देख बदमाश पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। जिसकी पहचान वीरेन्द्र कश्यप के रूप में हुई है। जो त्रिलोकपुरी दिल्ली का रहने वाला है। घायल अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। ट्रेक्टर सवार दूसरे बदमाश को पुलिस टीम ने कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान जसवंत सिंह के रूप में हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 12:55 IST
Noida: वाहन चोरों से पुलिस की मुठभेड़, जानें क्या बोले एडीसीपी नोएडा सुमित कुमार शुक्ला #SubahSamachar