पुलिस ने हेलमेट लगाने को जागरूक किए दो पहिया वाहन सवार
गजरौला पुलिस की तरफ से दो पहिया वाहन चालकों को यमराज ने हेलमेट लगाने को जागरूक किया। कहा कि वाहन चलाते समय इसका इस्तेमाल नहीं किया तो वह अपने साथ ले जाएंगे। थाना पुलिस की तरफ से इंदिरा चौक पर दो पहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान पुलिस ने एक शख्स को यमराज का वेश धारण कराया। उसके एक हाथ में गदा और दूसरे में माला थी। उसने बिना हेलमेट पहने जा रहे दो पहिया वाहन चालकों को रोका। हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि उनके साथ नहीं जाना चाहते तो हेलमेट जरूर लगाएं। इस दौरान एसपी अमित कुमार आनंद, सीओ अंजलि कटारिया, इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाए। इस मौके पर कुमराला चौकी इंचार्ज नितेंद्र वशिष्ठ, टीएसआई अनुज कुमार, कस्बा इंचार्ज रामनिवास मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:37 IST
पुलिस ने हेलमेट लगाने को जागरूक किए दो पहिया वाहन सवार #SubahSamachar
