मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे... 4.20 लाख से ज्यादा कीमत के 20 फोन बरामद
मोबाइल गुम होने पर अकसर लोगों को सबसे बड़ी चिंता उसके गलत इस्तेमाल की होती है। इसी खतरे को रोकते हुए पुलिस की साइबर सेल ने अगस्त 2025 में सराहनीय काम किया है। एएसआई विनोद कुमार के नेतृत्व वाली टीम ने विभिन्न शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की कीमत के 20 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। इनकी कुल कीमत 4.20 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है। डीएसपी मुख्यालय अनिल कुमार ने पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मोबाइल मालिकों को उनके फोन लौटाए। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने खुले मन से पलवल पुलिस का आभार जताया। साइबर सेल अब तक सीईआईआर पोर्टल पर दर्ज शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए कुल 271 गुम मोबाइल ट्रेस कर चुकी है। डीएसपी ने बताया कि इस पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने से मोबाइल का आईएमईआई नंबर ब्लॉक हो जाता है और ट्रेस होने पर शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है। इससे फोन अपराधियों के हाथों में जाने से बच जाता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 21:12 IST
मोबाइल पाकर खिल उठे चेहरे 4.20 लाख से ज्यादा कीमत के 20 फोन बरामद #SubahSamachar
