ऊना में पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 16 गाड़ियों को पकड़ा
जिला ऊना में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक ताबड़तोड़ छापामारी की। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने खनन कार्य में संलिप्त कुल 16 वाहनों को कब्जे में लिया, जिनमें टिपर, ट्रैक्टर और दो पोकलेन मशीनें शामिल हैं। यह अभियान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाया गया, जिससे अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऊना संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि जिले में अवैध खनन के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल किया जा रहा है और इस तरह की कार्रवाइयां भविष्य में भी जारी रहेंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:44 IST
ऊना में पुलिस की अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 16 गाड़ियों को पकड़ा #SubahSamachar
