VIDEO : पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, साैहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील

एटा के जलेसर में शिवरात्रि, होली एवं शब-ए-बारात आदि आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए गुरुवार को सीओ नीतीश गर्ग के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा पैदल मार्च किया गया। आगरा चौराहा से शुरू किया गया पैदल मार्च नई तहसील, कटरा चुंगी, बड़ा बाजार, नाला बाजार, मंडी जवाहरगंज, ब्लॉक कॉलोनी, महावीरगंज होते हुए निधौली चौराहा तक किया गया। इस दौरान सीओ नीतीश गर्ग द्वारा लोगों से साैहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने की अपील की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 13, 2025, 17:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, साैहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील #SubahSamachar