Una: सतर्कता सप्ताह के तहत डाक विभाग ने किया जन-जागरुकता कार्यक्रम,

डाक विभाग ऊना के सौजन्य से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अवसर पर आज रायपुर मैदान में एक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंचायत विभाग के निरीक्षक रजनीश शर्मा ने उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार के प्रति सतर्क रहने एवं ईमानदारी को जीवन का मूल मंत्र बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सतर्कता सप्ताह का उद्देश्य समाज में पारदर्शिता, जवाबदेही और निष्ठा की भावना को बढ़ावा देना है। प्रत्येक नागरिक को चाहिए कि वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहे और किसी भी अनियमितता की सूचना संबंधित विभाग को दे। कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग के अधिकारियों ने भी लोगों को सरकारी योजनाओं, डाक सेवाओं एवं डिजिटल माध्यमों के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी। उपस्थित लोगों ने सतर्कता की शपथ भी ली और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प दोहराया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 12:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: सतर्कता सप्ताह के तहत डाक विभाग ने किया जन-जागरुकता कार्यक्रम, #SubahSamachar