Meerut: आरजीपीजी कॉलेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता, रीसाइक्लिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट रहा विषय
मेरठ। आरजीपीजी कॉलेज में बृहस्पतिवार को पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका विषय रीसाइक्लिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट रहा। कार्यक्रम का आयोजन वसुधा इको क्लब, पीसीएम विभाग, जंतु विज्ञान विभाग, जागरूक नागरिक संगठन व इकोफ्लाई ई-वेस्ट रीसाइकलिंग प्राइवेट लिमिटेड ने कराया।प्राचार्या प्रो. निवेदिता मलिक ने बताया कि रिसाइक्लिंग ऑफ ई-वेस्ट अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देता है। कार्यक्रम की कन्वीनर, डीन ऑफ साइंस व वसुधा इको क्लब की इंचार्ज प्रो. कल्पना चौधरी ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कचरे को रीसाइकल करना जरूरी है, क्योंकि यह हानिकारक पदार्थों को पर्यावरण में फैलने से रोकता है। ई-कचरा पुनर्चक्रण पृथ्वी और हमारे स्वास्थ्य के लिए एक टिकाऊ भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जागरूक नागरिक संगठन के अध्यक्ष गिरीश कुमार शुक्ला ने बताया कि ई-कचरे के अनुचित निपटान से हानिकारक पदार्थ मिट्टी और पानी के स्रोतों में रिस सकते हैं। ईको फ्लाई ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग प्राइवेट लिमिटेड की सदस्य ने बताया कि अकेले अमेरिकी हर साल 94 लाख टन इलेक्ट्रॉनिक सामान फेंक देते हैं, जिससे अमेरिका सालाना ई-कचरे के मामले में दुनिया भर में नंबर एक बन गया है। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए 80 छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रदर्शन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं को प्रमाणपत्र।प्रतियोगिता में इकरा खालिद व जैनब खान नें प्रथम स्थान प्राप्त किया। अफशीन व खुशी सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मेहनाज व अजरा परवीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रिया मीणा, तन्वी कश्यप व काजल को सांत्वना पुरस्कार मिला। छात्राओं को रीसाइक्लिंग ऑफ वेस्ट पर एक गेम भी खिलाया गया। जीतने वाली छात्राओं को सरप्राइज्ड गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम में प्रो. रजनी श्रीवास्तव, प्रो. मंजू सिंह, डॉ. गीता सिंह, डॉ. ज्योत्सना व हिमानी का विशेष योगदान रहा। दिव्या, श्रुति शुक्ला, प्रिया मीणा, भूमि नेगी, आंचल भारती, अदिति सिंह, मदीहा, आयशा, दीपांशी, जैनब और महनाज कार्यक्रम में मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 20:30 IST
Meerut: आरजीपीजी कॉलेज में हुई पोस्टर प्रतियोगिता, रीसाइक्लिंग ऑफ इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट रहा विषय #SubahSamachar