Prayagraj - 42 किलोमीटर की इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता शुरू, मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी
आनंद भवन से सुबह छह बजे मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा किया रवाना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होती है रेस प्रतियोगिता डीएम और कमिश्नर ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर किया माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित किया 42.195 किलोमीटर लंबी होती है दौड़, मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में होगा समापन 40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन का आगाज बुधवार सुबह छह बजे आनंद भवन से हो गया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ में 500 से अधिक धावक हिस्सा ले रहे हैं। इसमें कई राष्ट्रीय स्तर के धावक और एथलीट शामिल हैं। सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा पुलिस और पीएसी के धावकों के अलावा आम धावक भी हिस्सा ले रहे हैं। पूरे 42 किलोमीटर रूट पर डायर्जन किया गया है। जगह जगह स्टाल लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, केरल, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र समेत अन्य जगहों से धावक शामिल हैं। प्रथम विजेता को दो लाख रुपये मिलेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 05:15 IST
Prayagraj - 42 किलोमीटर की इंदिरा मैराथन प्रतियोगिता शुरू, मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी #SubahSamachar
