Prayagraj - कटरा रामलीला कमेटी की ओर से निकाली गई प्रभु श्रीराम की बरात
कटरा रामलीला कमेटी की ओर से शनिवार को प्रभु श्रीराम की बरात धूमधाम से निकाली गई। करीब 70 लाख की चौकी पर रघुराई कटरा क्षेत्र में भक्तों को दर्शन देते चले। बरात में शामिल आकर्षक चौकियों ने लोगों को आकर्षित किया। भरद्वाज मुनि आश्रम से पूजन-अर्चन के बाद निकाली गई बरात आनंद भवन इविवि चौराहे से नेतराम चौराहा, लक्ष्मी टॉकीज से कचहरी होते हुए रामलीला स्थल पहुंची। यहां रामलीला के दौरान भरत कैकेयी संवाद, भरत का चित्रकूट प्रस्थान, राम-लक्ष्मण-भरत-शत्रुघ्न मिलन, सीता की छाया को अग्निदेव को सौंपना आदि प्रसंगों का मंचन किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:00 IST
Prayagraj - कटरा रामलीला कमेटी की ओर से निकाली गई प्रभु श्रीराम की बरात #SubahSamachar
