सोनीपत में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से होगा विघ्नहर्ता का स्वागत, तैयारियां जोरों पर
भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर 27 अगस्त से प्रारंभ हो रहे 10 दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर जिलाभर में तैयारियों का दौर जारी है। जिलाभर के प्राचीन मंदिरों, विभिन्न जगह पंडालों व घर-घर में बुधवार को गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के साथ विघ्नहर्ता का स्वागत किया जाएगा। शुभ मुहूर्त के साथ भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना कर स्थापना की जाएगी। 6 सितंबर को हर्षोल्लास से शोभायात्रा निकाल गौरी पुत्र गणेश को विदाई दी जाएगी। महाराष्ट्र के बाद हरियाणा के जिलों में भी गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जाने लगा है। पंडाल बनाकर मंदिरों सहित घरों में गौरी पुत्र गणेश का पूजन किया जाएगा। गणेश चतुर्थी उत्सव 27 अगस्त से प्रारंभ होकर 6 सितंबर को गणेश जी के विसर्जन तक चलेगा। शहर में तीन जगह संस्थाएं भव्य रूप से गणपति उत्सव मनाएंगी। इसके अलावा विभिन्न जगहों व घरों में भी बप्पा की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा-अर्चना की जाएगी। संस्थाओं के प्रतिनिधि भी महोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं। पंडालों को गणपति बप्पा के आगमन से पहले लाइटों व फूलों से सजाया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 19:54 IST
सोनीपत में गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से होगा विघ्नहर्ता का स्वागत, तैयारियां जोरों पर #SubahSamachar