हिसार: गणेश उत्सव की धूम, घर-घर विराजे बप्पा, मूर्तियों की बढ़ी मांग
शहर में गणेश उत्सव को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। बाजारों और सड़कों के किनारे गणेश प्रतिमाओं की रौनक छाई हुई है। मंगलवार से ही श्रद्धालु गणपति बप्पा को अपने घर लाकर विराजमान कर रहे हैं। भजन-कीर्तन, प्रसाद और उत्साह से भरे इस पर्व ने शहर के माहौल को भक्तिमय बना दिया है। मूर्तिकारों की मेहनत और श्रद्धालुओं की आस्था इस बार भी शहर को गणेशमय कर रही है। गणेश उत्सव को लेकर बाजारों में मूर्तियों की मांग बढ़ गई है। मूर्तिकार मनोज कुमार ने बताया कि गणपति की तैयारी वह 4 से 5 महीने पहले से शुरू कर देते हैं। हालांकि इस बार बारिश के कारण काम पिछली बार की तुलना में 25 से 30 प्रतिशत कम हुआ है। उन्होंने बताया कि घरों में विराजमान करने के लिए सबसे ज्यादा मांग डेढ़ फुट की मूर्ति की है, जिसकी कीमत 2000 से 2500 रुपये तक है। वहीं मंदिरों के लिए 4 फुट की मूर्तियों की भी मांग रहती है। एक बड़ी मूर्ति तैयार करने में कम से कम 7 दिन लगते हैं। उनके पास 200 रुपये से लेकर 6500 रुपये तक की मूर्तियां उपलब्ध हैं। मूर्तियों को मनोज पेंट कर के खुद तैयार करते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:28 IST
हिसार: गणेश उत्सव की धूम, घर-घर विराजे बप्पा, मूर्तियों की बढ़ी मांग #SubahSamachar