VIDEO : बलवीर सिंह बोले- आरक्षण को खत्म करना चाहती है कांग्रेस

जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर सिंह ने यहां आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान लोक सभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के अमेरिका में दिए आरक्षण विरोधी बयान के लिए जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि खुद तो राहुल गांधी को कोई समझ है नहीं और जो उनके सलाहकार सैम पित्रोदा व अन्य भारत के अंदरूनी मामलों में उन्हें समझाते हैं। वह वैसा ही बोलते हैं। बलबीर सिंह ने कहा कि वह कांग्रेस का विरोध करते हैं और इसी के साथ कांग्रेस नेताओं को सचेत भी करते हैं कि अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए आरक्षण का प्रावधान भारत के संविधान में किया गया है । जब यह प्रावधान किया गया था तब भी तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने इसका विरोध किया था ।उन्होंने कहा कि संविधान में सबको समानता का अधिकार दिया है और अनुसूचित जाति और जनजाति के लोग ही अन्य वर्गों की की तरह आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से समान रूप से हिस्सेदार बन सकें। इसलिए संविधान में आरक्षण का प्रावधान किया गया था। बलवीर सिंह ने कहा हालांकि आरक्षण अस्थाई रूप से 10 वर्षों के लिए लागू किया गया था, लेकिन क्योंकि ये वर्ग इस समय में आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से विकसित नहीं हो पाए इसलिए आरक्षण आगे बढ़ाया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इकोसिस्टम आरक्षण के विरोध में हैं और वे लगातार ग़लत जानकारी प्रसारित करते हैं कि इन वर्गों को सौ प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है ।जबकि सच्चाई यह है कि यदि 100 पोस्टर निकलती है तो उसमें 15 अनुसूचित जाति वर्ग को और आठ अनुसूचित जनजाति वर्गों आरक्षित होती है न्होंने कहा कि राहुल गांधी अमेरिका में ब्यान दे रहे हैं कि कांग्रेस आने वाले समय में आरक्षण को खत्म कर देगी जो कि उनकी इन वर्गों के प्रति घृणा को पैदा करता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 16:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बलवीर सिंह बोले- आरक्षण को खत्म करना चाहती है कांग्रेस #SubahSamachar