पहाड़ों की रानी शिमला में निजी बस सेवाएं ठप, यात्री परेशान, गंतव्यों तक पैदल पहुंचे
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज निजी बस सेवाएं ठप हैं। इस वजह से स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को गंतव्य तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। एचआरटीसी के 18 रूटों की सूची जारी करने के बावजूद शिमला सिटी प्राइवेट बस चालक-परिचालक संघ सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है। प्राइवेट ऑपरेटरों से अपनी बसें आरटीओ ऑफिस के बाहर खड़ी कर दी और मांगों को लेकर नारेबाजी की। इससे शहर में निजी बसें नहीं चल रहीं। हालांकि, एचआरटीसी ने अतिरिक्त बसें भी चलाई हैं लेकिन इसका खास असर नजर नहीं आया। सुबह कार्यालय, स्कूल-काॅलेज जाने वाली विद्यार्थी सहित अन्य लोग बसों के लिए इंतजार करते देखे गए। एचआरटीसी बसें पैक रहीं। इसलिए बड़ी संख्या में लोग पैदल ही अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:30 IST
पहाड़ों की रानी शिमला में निजी बस सेवाएं ठप, यात्री परेशान, गंतव्यों तक पैदल पहुंचे #SubahSamachar
