VIDEO : Raebareli: जेरी की टीम ने जीती ट्राफी, कलुवाखेड़ा में बनेगा खेल मैदान
विकास खंड के कलुआ खेड़ा बाजार में आयोजित जय मां संतोषी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया । जिसमे जेरी की टीम ने आरसीटी प्लस टीम को एक विकेट से हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया । विजेता टीम जेरी व उप विजेता टीम आरसीटी प्लस को मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश सिंह तथा आयोजक प्रधान राम शरण पांडेय ने ट्राफी व पुरस्कार दिया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक राकेश सिंह ने लगभग 50 लाख रुपये की लागत से कलुवाखेड़ा बाजार में बनाये गए मनरेगा खेल मैदान का लोकार्पण किया। साथ ही रात में खेलने के लिए शीघ्र लाइट लगवाने की घोषणा की। कलुवाखेड़ा में आयोजित जय मां संतोषी क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में आरसीटी प्लस टीम के कप्तान सुयश यादव ने ट्रास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । टीम ने आरके राजपूत के 33 रन, मयंक के 28 रन, आजाद के 21 रन शैलेन्द्र के 13 तथा बीरू सिंह के 11 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जेरी टीम के गेंदबाज मन्नू व गौरव ने 2-2 तथा शोएब व मनोज ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में जेरी टीम ने मनोज 32 रन, विमल 24 रन, गौरव 19 रन तथा मन्नू 18 रन की शानदार बल्लेबाजी से 18.5 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाकर फाइनल मुकाबला एक विकेट से जीतकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। इस मौके पर पूर्व विधायक राकेश सिंह , प्रधान राम शरण पांडेय, धुन्नी सिंह, मंडल अध्यक्ष खीरों संतोष पासवान, राजेश विश्वकर्मा, लालू सिंह, दीपक सिंह, राजकरन, मुकेश पासवान, सुनील पासवान आदि सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 13, 2025, 15:01 IST
Raebareli: जेरी की टीम ने जीती ट्राफी, कलुवाखेड़ा में बनेगा खेल मैदान #SubahSamachar