VIDEO : Raebareli: नगर पंचायत, बरखंडी, गोंडा और बलरामपुर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची

रायबरेली के शिवगढ़ कस्बा स्थित श्री बरखंडी विद्यापीठ इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित 68वें राज्य स्तरीय हॉकी टूर्नामेंट में दूसरे दिन बुधवार को चार क्वार्टर फाइनल मैच हुए। इनमें जीतने वाले टीमों ने सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। बृहस्पतिवार को चारों टीमें सेमीफाइनल में दमखम दिखाएंगी, ताकि फाइनल तक पहुंच सकें। पहला मैच आरएसएस शिवगढ़ और गोंडा के मध्य हुआ। गोंडा ने 3-1 से जीत दर्ज की। पहला गोल गोंडा के हरीश ने 6वें मिनट पर किया। दूसरा गोल जवाब में 19वें मिनट पर शिवगढ़ के सर्वजीत ने करते हुए मैच बराबरी पर कर दिया। इसके बाद 23वें मिनट पर गोंडा के आकाश और 55वें मिनट पर फिर गोंडा के अहद ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। दूसरा मैच रामपुर हॉस्टल एवं नगर पंचायत शिवगढ़ के मध्य खेला गया। नगर पंचायत शिवगढ़ ने 2-0 से जीत दर्ज की। खेल के 42वें मिनट पर नगर पंचायत शिवगढ़ के खिलाड़ी रंजीत सिंह और 56वें मिनट पर शिवगढ़ के ही मो. फैजान ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाई। तीसरा मैच बरखंडी विद्यापीठ और कैंट स्टार वाराणसी के मध्य हुआ, जिसमें 3-2 से शिवगढ़ ने जीत दर्ज की। मैच के 11वें मिनट पर बरखंडी के खिलाड़ी प्रशांत जायसवाल, 19वें मिनट पर बरखंडी के खिलाड़ी सुप्रीत बघेल, 39वें मिनट पर वाराणसी के खिलाड़ी शशांक रावत, 56वें मिनट पर बरखंडी के खिलाड़ी अतुल सिंह, 57वें मिनट पर पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए वाराणसी के खिलाड़ी ऋषिराज सिंह ने गोल किया गया। चौथे मैच में स्टार इलेवन बलरामपुर और स्पोर्टस कॉलेज लखनऊ की टीमें भिड़ीं। स्टार इलेवन बलरामपुर 1-0 से जीता। पेनाल्टी कार्नर के माध्यम से 52वें मिनट पर बलरामपुर के खिलाड़ी हस्सान ने गोल किया। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका कवि यादव, सुनील चौधरी, रवि जायसवाल, एहसान-उल-हक ने निभाई। स्कोरिंग योगेश झा एवं अविनाश सोनकर ने की। संचालन डॉ. बृजेश सिंह एवं शैलेंद्र सिंह ने किया। प्रधानाचार्य राज कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश हॉकी संघ से मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का यह 68वां वर्ष है। क्वार्टर फाइनल में जीतने वाली गोंडा, नगर पंचायत शिवगढ़, बरखंडी विद्यापीठ शिवगढ़ एवं बलरामपुर की टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से खेल जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 06, 2025, 11:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Raebareli: नगर पंचायत, बरखंडी, गोंडा और बलरामपुर की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची #SubahSamachar