फतेहाबाद: गांव रोंझावाली में बरसाती नाला हुआ ओवरफ्लो, पंचायत ने जेसीबी रिंग से बांध किया मजबूत

गांव रोंझावाली में मंगलवार को दोपहर बाद गांव बरेटा बरसाती नाले के ओवरफ्लो हो जाने के कारण जब पानी गांव की तरफ जाने लगा तो ग्राम पंचायत के सरपंच पुरषोतम सिंह व ग्राम सचिव मुकेश कुमार ने तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवाया और जेसीबी व मजदूरों की मदद से रिंग बांध को मजबूत करके गांव को बचाया गया। पंजाब से एक बरसाती नाला हरियाणा के गांव रोंझावाली होता हुआ नंगल के पास घग्गर नदी में समा जाता है। इस नाले में बरसात के समय पंजाब से अतिरिक्त पानी आ जाता है जो कि किसान सिंचाई के लिए इस्तेमाल करते हैं। अचानक पिछले दो दिनों से पंजाब में ज्यादा बरसात होने के कारण बरेटा बरसाती नाले में अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और रोंझावाली गांव के पास बरसाती नाला ओवरफ्लो होने लग गया। गांव वासियों ने इसकी सूचना तुरंत सरपंच पुरुषोत्तम व ग्राम सचिव मुकेश कुमार को दी तो ग्राम सचिव व पंचायत सरपंच पुरषोतम तुरंत जेसीबी व मजदूर लेकर मौके पर पहुंचे और जिस स्थान से पानी ओवरफ्लो हो रहा था वहां पर बैग लगाकर और मिट्टी डालकर ओवरफ्लो को बंद करवाया। जिससे गांव का बचाव हो गया। गांववासी लोगों ने कहा कि अगर सरपंच व ग्राम सचिव मौके पर न पहुंचते तो काफी नुकसान हो सकता था। ग्राम सचिव मुकेश ने बताया कि जैसे ही नाले के ओवरफ्लो की सूचना मिली तुरंत सरपंच व मजदूर मौके पर पहुंच गए और जेसीबी की सहायता से ओवरफ्लो को बंद करवाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 20:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद: गांव रोंझावाली में बरसाती नाला हुआ ओवरफ्लो, पंचायत ने जेसीबी रिंग से बांध किया मजबूत #SubahSamachar