CG News: रायपुर रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर, चालक और ग्रामीण घायल

रायपुर के रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस और बाइक की जोरदार टक्कर होने का मामला सामने आया है। हादसे में बाइक सवार और एम्बुलेंस चालक घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं एम्बुलेंस चालक का कहना है कि उसे वेतन नहीं मिलने से वो एम्बुलेंस को लेकर अपने घर भाग रहा था। फिलहाल, पेंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना भांडी बसंतपुर बाइपास मार्ग के बारी उमराव गांव का है। जहां पर आज सुबह एक तेज रफ्तार एम्बुलेंस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार ग्रामीण और एम्बुलेंस का चालक राम जी दुबे निवासी मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के आमाडाड मलगा गांव के रहने वाले घायल हो गए। ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद शराब के नशे में मस्त एम्बुलेंस चालक को एम्बुलेंस से बाहर निकाला। वहीं बाइक सवार को भी हादसे में काफी चोट आई है। जिसे तत्काल ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस में मौजूद ऑक्सीजन लगाकर ऑटो से जिला अस्पताल भेजवा दिया गया है। वहीं एम्बुलेंस चालक राम जी दुबे निवासी आमाडाड मलगा की माने तो वह बीते कुछ माह से रायपुर के रेलवे अस्पताल में निजी कंपनी की एम्बुलेंस चला रहा था और एम्बुलेंस मालिक उसे उसका वेतन नहीं दे रहा था और वो तीन दिनों से भूखा था। इसलिए नाराज होकर वो बिना किसी को बतलाए एम्बुलेंस रायपुर से लेकर अपने गांव आमाडाड मलगा जा रहा था और उसी दौरान बारी उमराव गांव के पास एम्बुलेंस हादसे का शिकार हो गई। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


CG News: रायपुर रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस और बाइक की टक्कर, चालक और ग्रामीण घायल #SubahSamachar