रक्षाबंधन पर बसों में खिड़की से एंट्री, गेट पर लटककर सफर
रक्षाबंधन के दिन भाई के पास जाने की तमन्ना लिए बहनों की भीड़ इस कदर बढ़ी कि परिवहन निगम के तमाम दावे हवा हो गए। शनिवार को बस अड्डे पर सुबह से शाम तक बसों में सीट पाने के लिए इन बहनों को पसीना, ताकत और सब्र तीनों का इम्तिहान देना पड़ा। बस पर सीट मिलनी तो दूर इन महिलाओं को बस में चढ़ने तक में जद्दोजहद करनी पड़ी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 21:13 IST
रक्षाबंधन पर बसों में खिड़की से एंट्री, गेट पर लटककर सफर #SubahSamachar