Almora: स्याल्दे में सड़क सुधार की मांग के लिए निकाली रैली, नारेबाजी की
अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे में लंबे समय से बदहाल डोटियाल–बाजखेत-नैल-कमान-चंपानगर सड़क के डामरीकरण और चौड़ीकरण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। सोमवार को लमखा बैंड से एक विशाल रैली निकाली गई जो नारेबाजी के साथ डोटियाल बाजार में पहुंचकर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय, जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के सदस्य शामिल रहे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने खराब सड़क की स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्षों से इस मार्ग के सुधार के आश्वासन तो मिले लेकिन कार्य शुरू नहीं हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 13:06 IST
Almora: स्याल्दे में सड़क सुधार की मांग के लिए निकाली रैली, नारेबाजी की #SubahSamachar
