Rampur Bushahr: अश्व प्रदर्शनी में 84 हजार रुपये का बिका सबसे महंगा घोड़ा
अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की शान मानी जाने वाली अश्व प्रदर्शनी में अश्वों की खरीद फरोख्त का दौर रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। पहाड़ी क्षेत्रों खासकर उत्तराखंड, कुल्लू और साथ लगते क्षेत्रों से लोग प्रदर्शनी में अश्व खरीद रहे हैं। इस साल प्रदर्शनी में सबसे महंगा चामुर्थी घोड़ा 84 हजार रुपये का बिका है। पिन वैली के छेरिंग टंडुप से उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल के देवेंद्र ने यह घोड़ा खरीदा। टंडुप का दूसरा घोड़ा 77 हजार और तीसरा घोड़ा 65 हजार रुपये में बिका है। प्रदर्शनी में दूसरे दिन भी अश्वों के पंजीकरण की प्रक्रिया चलती रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 15:21 IST
Rampur Bushahr: अश्व प्रदर्शनी में 84 हजार रुपये का बिका सबसे महंगा घोड़ा #SubahSamachar
