VIDEO : रायबरेली में सख्त निगरानी के बीच सीबीएसई की परीक्षा शुरू
रायबरेली में शनिवार से सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई। पहले दिन हाईस्कूल में अंग्रेजी की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से होगी। जिले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के लिए नौ केंद्र बनाए गए हैं। दसवीं कक्षा में करीब 3500 छात्र-छात्रा और इंटर में 2500 छात्र-छात्रा परीक्षा में शामिल होंगे। हाईस्कूल की परीक्षी 15 फरवरी से 18 मार्च तक होंगी तो वहीं इंटर की परीक्षा 17 फरवरी से 29 मार्च तक संचालित होंगी। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होंगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:00 IST
रायबरेली में सख्त निगरानी के बीच सीबीएसई की परीक्षा शुरू #SubahSamachar