जर्जर नावों पर लगाए गए लाल निशान, हैंड बोट रहेंगे बंद; VIDEO
एडीसीपी काशी सरवन टी. ने देव दीवाली के मद्देनजर दशाश्वमेध घाट क्षेत्र का मौका मुआयना किया। उन्होंने कहा कि हर किसी पर निगाह बनी रहेगी। कैमरो पर विशेष ध्यान रहेगा। कहा कि जो नाव जर्जर हैं वह इस बार नहीं चलेगी। सुरक्षा को लेकर फोर्स भी जगह-जगह रहेगी। एंटी रोमियो दल भी घूमती रहेगी। इसके साथ ही पुलिस ने जर्जर नावों पर लाल निशान लगा दिया देव दीपावली तक हैंड बोट बंद रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 02, 2025, 17:00 IST
जर्जर नावों पर लगाए गए लाल निशान, हैंड बोट रहेंगे बंद; VIDEO #SubahSamachar
