करनाल: पंजाब के लिए भेजी गई राहत सामग्री
लघु सचिवालय से पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस राहत सामग्री में खाद्यान्न,दवाइयां और अन्य आवश्यक वस्तुए शामिल हैं, जो प्रभावित परिवारों की कठिनाइयों को कुछ हद तक कम करने में सहायक होंगी। ऐसे संकट के समय हमें एकजुट होकर पीड़ित भाई-बहनों की सहायता करनी चाहिए। मुझे विश्वास है कि सामूहिक सहयोग और संवेदनशीलता की शक्ति से पंजाब के हमारे परिवारजन जल्द ही इस कठिन परिस्थिति से उभर पाएंगे। यह जानकारी हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर ने कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 15:14 IST
करनाल: पंजाब के लिए भेजी गई राहत सामग्री #SubahSamachar