जाजमऊ हाईवे पर सड़क धंसी, रास्ता संकरा होने से रेंगते हुए निकले वाहन

जाजमऊ हाईवे के लखनऊ-कानपुर लेन पर कल्लू पुरवा मोड़ के पास बुधवार की सुबह सड़क एकाएक धंस गई, जिससे वहां गहरा गड्ढा हो गया। ऐसे में मार्ग संकरा होने से वाहनों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। पुलिस ने इसकी जानकारी एनएचएआई को दी है। जाजमऊ हाईवे से लखनऊ-कानपुर के बीच रोजाना करीब दो लाख से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। ऐेसे में कभी-कभी वाहनों का लोड बढ़ जाता है। बुधवार सुबह कल्लू पुरवा मोड़ के पास सड़क के किनारे का हिस्सा धंस गया, जिससे गहरा गड्ढा हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार को आधी रात के बाद एक ट्राला यहां कुछ देर के लिए खड़ा रहा, उसके जाने के बाद सड़क धंस गई। वहीं, सड़क धंसने से रास्ता संकरा होने से दिन भर वाहन रेंगते हुए निकले। पुलिस ने बताया कि इसकी सूचना एनएचएआई को देकर जल्द मरम्मत कराने को कहा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 18:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


जाजमऊ हाईवे पर सड़क धंसी, रास्ता संकरा होने से रेंगते हुए निकले वाहन #SubahSamachar