Rudraprayag: सड़क के लिए लोनिवि कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, ईई को घेरा, अनशन किया शुरू
पूर्वी बंगार क्षेत्र को पश्चिमी बांगर से सड़क से जोड़ने की मांग लंबे समय से की जा रही है। मांग पूरी न होने से गुस्साए पूर्वी बांगर निर्माण समिति व ग्रामीणों ने पहले सोमवार को लोनिवि कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और ईई का घेराव किया। उन्होंने जल्द सड़क निर्माण की मांग की। इसके बाद वह आमरण अनशन पर बैठ गए। ग्रामीणों ने कहा कि छह गांवों को जोड़ने वाले बधाणीताल (किवा) से भुनाल गांव (भेडारू) तक सड़क की मांग पूरी होने के बाद ही आमरण अनशन समाप्त होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 20:41 IST
Rudraprayag: सड़क के लिए लोनिवि कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, ईई को घेरा, अनशन किया शुरू #SubahSamachar
