सहकारिता से जुड़े किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य बनाएं: बंसल

सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अपर सचिव पंकज कुमार बंसल ने कलक्ट्रेट में जिला सहकारिता विकास समिति की बैठक ली। उन्होंने सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सहकारिता से जुड़े सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य रूप से बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी सहकारिता के महत्व को समझकर उसके उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करें। अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर उनकी आजीविका संवर्धन का कार्य किया जाए। किसानों को मोटे अनाज की खेती के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देकर उनको लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की भौगौलिक परिस्थितियों के अनुरूप फसलों का चयन कर ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा दिया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 25, 2025, 14:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


सहकारिता से जुड़े किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य बनाएं: बंसल #SubahSamachar