Saharnpur: रुपये मांगने पर एक व्यक्ति ने रेहडी वाले को चाकू घोंपकर किया घायल

सहारनपुर जनपद के नागल कस्बे के बस स्टैंड पर छोले भटूरे बेच रहे बढेडी कोली निवासी रणजीत कश्यप को एक व्यक्ति ने पैसे मांगने पर चाकू घोप कर घायल कर दिया जिसे पुलिस ने सीएचसी भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना करीब दोपहर 2 बजे की है की रणजीत कश्यप कस्बे के बस स्टैंड पर छोले भटूरे की रेहडी लगाता है कि उसी के गांव का एक व्यक्ति आया और छोले भटूरे मांगने लगा जिस पर रणजीत ने उसे रुपये देने को कहा लेकिन उसने उसे गाली गलौज करनी शुरू कर दी जब रंजीत ने उसका विरोध किया तो उसने वहां रखा चाकू उठाकर रंजीत के पेट मे घोप दिया जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर गया इसी दौरान बस अड्डे पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने हमलावर को दबोच लिया। सीओ देवबंद अभितेष सिंह ने बताया की घायल के पुत्र बॉबी ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है हमलावर राजवीर सिंह को हिरासत में ले लिया है आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 17:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Saharnpur: रुपये मांगने पर एक व्यक्ति ने रेहडी वाले को चाकू घोंपकर किया घायल #SubahSamachar